HCRAJ Recruitment 2020, राजस्थान हाई कोर्ट में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन मांगे हैं। यह आवेदन स्टेनोग्रफार के 434 पदों को भरने के लिए मांगे गए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2020 है। वहीं जिन कैंडिडेट्स को इसके लिए आवेदन करना है वह 30 जनवरी 2020 से आवेनद कर पाएंगे। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को फीस भी ऑनलाइन ही पे करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://hcraj.nic.in पर जाना होगा। जिन कैंडिडेट्स का सिलेक्शन होगा उन्हें राजस्थान में ही नौकरी दी जाएगी। इन पदों के लिए सिलेक्शन शॉर्टहैंड डिक्टेशन, ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट, कंप्यूटर टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स की 1 जनवरी 2021 को आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। वहीं आधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी और अन्य पिछड़े वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 5 साल तक की छूट दी जाएगी। अगर किसी कैडिडेट को इस नौकरी से जुड़ी कोई समस्या है तो वह 0291-2541042 और 2541388 पर फोन करके उसका समाधान पा सकते हैं।

Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स को काम की अच्छी समझ के साथ ही हिन्दी राइटिंग में अच्छी पकड़ होनी चाहिए। कैंडिडेट के पास O सर्टिफिकेट होना चाहिए। फीस की बात की जाए तो जनरल/OBC/EWS कैंडिडेट्स को 650 रुपए देने होंगे। इसके अलावा SC/ST/PWD कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर 400 रुपए देने होंगे।

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019-20 LIVE Updates: Check Here

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link