HBSE BSEH Haryana Board Class 12th Result 2021: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने कक्षा 12 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि इस साल सीनियर सेकेंडरी (रेगुलर) परीक्षा के कुल 2,27,585 छात्रों में से 2,21,263 छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया है। जिसमें, लड़कों की संख्या 1,14,416 है। जबकि, लड़कियों की संख्या 1,06,847 है। उम्मीदवार कक्षा 12 का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं। छात्र वेबसाइट से अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके ऑनलाइन रिजल्ट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल, हरियाणा बोर्ड ने कोविड -19 महामारी को देखते हुए परीक्षा रद्द कर दी थी। जिसके बाद कक्षा 12 के छात्रों का रिजल्ट 30: 10: 60 के फार्मूले पर तैयार किया गया है। इसके अनुसार, कक्षा 10 के अंकों को 30% वेटेज दिया गया है। जबकि, कक्षा 11 के अंकों को 10% वेटेज और कक्षा 12 में छात्रों के प्रदर्शन को 60% वेटेज दिया गया है।
इन स्टेप्स से देख पाएंगे रिजल्ट
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गये रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
स्टेप 4: पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें।
स्टेप 5: आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
इस साल हरियाणा का 100% उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया है। वहीं, पिछले साल राज्य ने 83.34 का उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया जो 2019 में 74.48 प्रतिशत के मुकाबले लगभग 9 प्रतिशत अधिक था।
HBSE 12th Result 2021: Check Here
UPSC: कुपवाड़ा की नादिया बेग ने 23 साल में ऐसे प्राप्त की थी सफलता
Source link