HBSE/BSEH Haryana Board 10th Result 2021: हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HBSE) आज यानी 11 जून 2021 को 2:30 बजे एचबीएसई कक्षा 10 परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी करने वाला है। कक्षा 10 का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया जाएगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य शिक्षा मंत्री कंवर पाल और बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह के शामिल होने की संभावना है।
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपने रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने पहले ही बताया था कि एचबीएसई कक्षा 10 बोर्ड रिजल्ट 2021 को 15 जून तक जारी किया जाएगा। हालांकि, कक्षा 12 रिजल्ट 2021 को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है।
HBSE Haryana Board 10th Result 2021: Check Here
बता दें कि हरियाणा कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए कुल 3,18,373 छात्रों ने रजिस्टर किया था। जिसमें से 1,74,956 लड़के और 1,43,417 लड़कियां शामिल हैं।कक्षा 10 रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
HBSE Haryana Board 10th Result 2021 Direct Link
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा 22 अप्रैल और 20 अप्रैल से आयोजित होने वाली थी। फिर बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। कक्षा 10 का रिजल्ट इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर तैयार किया गया है जो कि आज जारी कर दिया जाएगा। उम्मीद है की कक्षा 12 रिजल्ट भी जल्द ही घोषित किया जाएगा।
बता दें कि कर्नाटक को छोड़कर अधिकतर राज्य बोर्ड ने देश में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए कक्षा 10 परीक्षा को रद्द कर दिया है। सीबीएसई, सीआईएससीई सहित अन्य राज्य बोर्ड ने कक्षा 12 की परीक्षा भी रद्द कर दिया है।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link