Haryana HSSC Admit Card 2020, Exam Date: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission, HSSC) ने विज्ञापन नोटिफिकेशन संख्या 12/2019 द्वारा निकली रिक्तियों की भर्ती परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने एचएसएससी के विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए शॉर्ट नोटिस के मुताबिक, विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) राज्य के विभिन्न केंद्रों पर 19 से 20 फरवरी 2020 और 22 से 23 फरवरी 2020 तक आयोजित की जाएगी।

एचएसएससी के विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा 2019-20 के एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें-

चरण 1: एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, दिए गए ‘Advertisement link 12/2019’ लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: यहां नया पेज खुल जाएगा, अब एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
चरण 4: अब मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और ‘Sign In Button’ पर क्लिक करें।
चरण 5: अपना कॉल लेटर डाउनलोड करें।
चरण 6: भविष्य के उपयोग का एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।

बता दें कि, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 28 अगस्त 2019 को विज्ञापन संख्या 12/2019 के जरिए 01-71 & 73-97 कैटेगरी के लिए विभिन्न पदों पर 3,202 पद और कैटेगरी 72 में लैब अटेंडेन के पदों पर 04 वैकेंसी है। परीक्षा की तारीख और रिपोर्टिंग टाइम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आयोग ने एग्जाम नोटिस जारी किया था, नोटिस पढ़ने के लिए इस लिंक https://www.hssc.gov.in/hssccms/uploads/publicnotice/27530-Notice1-2-2019.pdf पर क्लिक कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एचएसएससी में ग्रुप इंस्ट्रक्टर, अपरेंटिसशिप, सुपरवाइजर/ सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट/ जूनियर अपरेंटिसशिप, प्लेसमेंट ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपेरटर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link