हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट Bseh.org.in पर जारी किया गया है। इस साल कुल 64.59 फीसदी स्टूडेंट्स 10वीं में पास हुए हैं। इस साल एग्जाम में 337691 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 218120 पास, 32,501 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट और 87070 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं। इस परीक्षा में 1,85,429 लड़के बैठे थे, जिनमें 1,11,751 पास हुए और 1,52,262 लड़कियों में से 1,06,369 पास हुईं।

HBSE Haryana Board 10th Result 2020 declared: Check here

परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 59.74 रहा और निजी विद्यालयों का पास प्रतिशत 69.51 रहा है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 64.39 फीसदी रहा, जबकि शहरी क्षेत्र के स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 65.00 फीसदी रहा है। परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी कॉपी की दोबारा जांच करवाना या अंकों का मूल्यांकन दोबारा कराना चाहते हैं वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल परिणाम घोषित होने की तारीख से 20 दिन तक ही किया जा सकता है।

HBSE Haryana Board 10th Result 2020: Check here


Source link