Hanuman Jayanti 2025: आज यानी 12 अप्रैल को देशभर में हनुमान जयंती की धूम देखने को मिल रही है। भक्त बाबा के दर्शन करने मंदिर जा रहे हैं। हनुमान जी की महिमा अपार है और इसी लिए स्क्रीन पर भी हमेशा उनका किरदार निभाना किसी भी स्टार के लिए काफी मुश्किल रहा। टीवी शो से लेकर कई फिल्मों तक में हमने कई स्टार्स को हनुमान जी का किरदार निभाते हुए देखा है, लेकिन सबसे पहले जिनका नाम और चेहरा दिमाग में आता है, वो दारा सिंह ही रहे हैं।
उन्होंने रामानंद सागर की ‘रामायण’ में हनुमान का किरदार निभाया था और उनका अभिनय ऐसा रहा कि लाखों लोग उनके दीवाने हो गए। इस रोल को निभाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था कि इस रोल के लिए वह सेट पर 8 से 9 घंटे तक भूखे रहते थे।
घंटों भूखे रहते थे दारा सिंह
अभिनेता दारा सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि शूटिंग के दौरान उनके चेहरे पर मोल्ड लगा हुआ होता था और इस लुक को सेट करने के लिए तीन घंटे पहले से मेकअप शुरू हो जाता था। इस वजह से वह 8 से 9 घंटे तक कुछ नहीं खा पाते थे। बता दें कि उस समय में वीएफएक्स की उतनी ज्यादा सुविधाएं नहीं हुआ करती थीं, इसलिए दारा सिंह को हनुमान बनने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ी।
पहले नहीं बनना चाहते थे हनुमान
वहीं, दारा सिंह के बेटे विंदु ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि पहले मेरे पिता ने इस रोल को करने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि इस उम्र में अगर में ये रोल करूंगा, तो लोग मुझ पर हंसेंगे, लेकिन रामानंद सागर के दिल-दिमाग में दारा सिंह की इमेज फिट हो चुकी थी। विंदु ने बताया कि सपने में उन्होंने दारा सिंह को हनुमान के रोल में देखा था। इसके बाद दारा सिंह भी मना ना कह सके।
नींद में बोलते थे डायलॉग
इसके अलावा एक इंटरव्यू में विंदु ने यह भी बताया था कि दारा सिंह नींद में भी अपने टीवी शो के डायलॉग बोला करते थे। एक्टर ने कहा कि उनके पिता नींद में हनुमान जी के डायलॉग बोलते थे, तब उनकी मां उन्हें जगाकर याद दिलाती थीं कि शो को बंद हुए 10 साल का समय हो चुका है।
Source link