Hanuman Jayanti AI Image Download: आज 12 अप्रैल 2025 को देशभर में हनुमान जयंती की धूम है। हनुमान जयंती के मौके र लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। अब सोशल मीडिया के युग में लोग व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाते हैं और एक-दूसरे के साथ हनुमान जी की फोटोज शेयर करते हैं। व्हाट्सऐप चैट पर यूजर्स Meta AI का इस्तेमाल कर अपनी पसंद के मुताबिक, AI Images शेयर करते हैं। एआई फोटोज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence -AI) के जरिए क्रिएट किया जा सकता है। यूजर्स मेटा की इस सर्विस का इस्तेमाल कर प्रॉम्प्ट और मैसेज के आधार पर इमेज क्रिएट कर सकते हैं।

आपको बता दें कि फिलहाल यह फीचर सीमित देशों में ही उपलब्ध है और हो सकता है कि अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध ना हो। फिलहाल व्हाट्सऐप AI Image फीचर अंग्रेजी, अरबी, फ्रेंच, हिंदी, इंडोनेशियाई, पुर्तगाली, स्पेनिश, थाई और वियतनामी भाषा में उपलब्ध है।

iQOO Z10, iQOO Z10x भारत में लॉन्च, मिलेगी 7300mAh तक जम्बो बैटरी, 256GB स्टोरेज और 12GB रैम

हनुमान जयंती पर AI Image क्रिएट करने का तरीका जानें:

-सबसे पहले व्हाट्सऐप पर जाएं
-इसके बाद एक चैट में जाकर अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करें
-इसके बाद AI Image ऑप्शन में जाएं
-अब मैसेज फील्ड में imagine के बाद अपना टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखें और Send करें
-इसके बाद जेनरेटेड इमेज आपको चैट पर दिख जाएगी

AI image अपडेट करने का तरीका

आपको बता दें कि जेनरेट की गई Meta AI इस्तेमाल करके इमेज अपडेट की जा सकती है।

-सबसे पहले व्हाट्सऐप चैट में जाएं
-फिर AI Image में जाएं और Menu पर क्लिक करें
-इसके बाद Reply पर क्लिक करें
-अब मैसेज फील्ड में अपनी टेक्स्ट प्रॉम्प्ट एंटर करें
-और Send पर क्लिक करें
-अब आपको चैट में अपडेटेड जेनरेट की गई इमेज दिख जाएगी




Source link