Hyderabad News: तेलंगाना में एक युवती को खुद की आबरू बचाने के लिए जान जोखिम में डालनी पड़ी। ट्रेन से सफर के दौरान एक शख्स ने उसके साथ पहले छेड़खानी की और फिर रेप करने की कोशिश की। ऐसे में युवती ने चलती ट्रेन के कोच से छलांग लगा दी, जिसके चलते वह बुरी तरह घायल भी हो गई।

इस घटना को लेकर रेलवे पुलिस ने जानकारी दी कि 23 साल की युवती के साथ ट्रेन में एक शख्स ने कथित तौर पर बलात्कार करने के प्रयास किए । इसके चलते उसने ट्रेन के कोच से छलांग लगी दी है। पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आज की बड़ी खबरें

महिला कोच में अकेले यात्रा कर रही थी युवती

रेलवे पुलिस ने बताया है कि यह घटना 22 मार्च की है। सिकंदराबाद से मेडचल के लिए चलने वाली ट्रेन के महिला कोच में युवती अकेले यात्रा कर रही थी। पुलिस के अनुसार, महिला ने बताया कि उसी कोच में यात्रा कर रही दो महिला यात्री अलवल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतर गई। इसके चलते एक करीब 24-25 साल के अनजान शख्स ने उसके साथ यौन संबंध बनाने की मांग की।

गाजियाबाद में बहू का खौफनाक बदला: क्रिकेट बैट से ससुर को मौत के घाट उतारा, फिर रची ‘मासूमियत’ की साजिश

ट्रेन से कूदने पर घायल हो गई महिला

युवती के मुताबिक उसने उस शख्स को गुस्से में मना कर दिया, जिसके बाद उस आदमी ने जबरदस्ती करने की कोशिश भी की। ऐसे में युवती ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। जीआरपी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवती के सिर, ठोड़ी, दाहिने हाथ और कमर पर खून बहने के निशान थे और बाद में कुछ राहगीरों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डियर पार्क में पेड़ से लटकी मिली कपल की लाश, दोनों नाबालिग, गार्ड ने देखा तो रह गया सन्न

डर के चलते लगा दी छलांग

रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। जीआरपी सिकंदराबाद की पुलिस अधीक्षक जी चंदना दीप्ति ने बताया है कि जांच टीमें सीसीटीवी फुटेज, चश्मदीद गवाहों, मानवीय खुफिया जानकारी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के रूप में सबूत तलाश रही हैं। उन्होंने कहा कि महिला की हालत स्थिर है और उसे निगरानी में रखा गया है।

उन्होंने पीड़िता के बयान का हवाला देते हुए कहा कि युवती पूरी तरह से डर गई थी कि आरोपी उसके साथ बलात्कार करेगा और वह ट्रेन से कूद गई। पुलिस ने कहा कि युवती ने कहा है कि अगर वह उस व्यक्ति को दोबारा देखेगी तो वह उसे पहचान लेगी।

हरिद्वार : प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने की पति की हत्या, कत्ल प्लानिंग ऐसी कि पुलिस का भी चकरा गया माथा

कहीं फ्रिज में मिली लाश तो कहीं प्रेशर कुकर में पकाए गए शव के टुकड़े; झकझोरती हैं ‘रिश्तों के कत्ल’ की ये घटनाएं




Source link