GPSC Civil Service Prelims Result 2019-2020: गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन (GPSC) ने सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट वेबसाइट पर pdf फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें सफल हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट है। उम्मीदवार अपने रोलनंबर की मदद से चेक कर सकेंगे कि वे मेन्स परीक्षा के लिए क्वालिफाई हुए हैं अथवा नहीं।
प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालिफाई हुए उम्मीदवार अब मेन्स परीक्षा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी रिजल्ट के अनुसार, कुल 3946 उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालिफाई हुए हैं जो अब मेन्स परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं। जारी रिजल्ट में कमीशन ने यह भी जानकारी दी कि परीक्षा में ब्लूटुथ डिवाइस लेकर आने के चलते रोलनंबर 106048932 का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।
GPSC Civil Service Prelims Result 2019: ऐसे चेक करें रिजल्ट
– उम्मीदवार आाधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं।
– होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के बटन पर क्लिक करें। आप एक नये पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
– अब इस पेज पर GPSC प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट पर क्लिक करें।
– एक pdf आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी जिसमें सफल हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर हैं।
– इसे डाउनलोड कर लें तथा अपना रोल नंबर लिस्ट में चेक कर लें।
अपना रिजल्ट अभी चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक करें
क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों को अब दोबारा मेन्स परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को दिए गए समय के दौरान ही मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा अथवा उनका आवेदन निरस्त माना जाएगा। सभी जरूरी जानकारियां रिजल्ट के pdf में मौजूद हैं जिसे डाउनलोड करने का लिंक ऊपर दिया गया है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link