रक्षा मंत्रालय ने अपने यहां 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, ट्रेड्समैन मेट, एमटीएस और फायरमैन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। इसके लिए आखिरी तारीख की बात करें तो आखिरी तारीख रोजगार पत्र में प्रकाशित होने के 21 दिन बाद होगी। इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 18 से 25 साल, एससी कैंडिडेट्स के लिए 18 से 30 साल, ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 18 से 28 साल है। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन फिजिकल इन्डयूरेंस/स्किल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

इस भर्ती प्रक्रिया से जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (एर्स्टव्हील एलडीसी) के 2 पद, ट्रेड्समैन मेट (एर्स्टव्हील मजदूर) के 62 पद, एमटीएस (एर्स्टव्हील सफाईवाला) के 35 पद, फायरमैन (केवल पुरुष उम्मीदवार) के 9 पद भरे जाएंगे। पढाई लिखाई की बात करें तो जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (एर्स्टव्हील एलडीसी) के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से 12वीं पास या इसके समकक्ष होना चाहिए। ट्रेड्समैन मेट (एर्स्टव्हील मजदूर) के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष होना चाहिए।

एमटीएस (एर्स्टव्हील सफाईवाला) के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष होना चाहिए। फायरमैन (केवल पुरुष उम्मीदवार) के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से 10वीं पास या इसके समकक्ष होना जरूरी है। कैंडिडेट्स को इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा। कैंडिडेट्स को अपना भरा हुआ फॉर्म डॉक्टूमेंट्स के साथ सामान्य, रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट के माध्यम से कमांडेंट, 23 फील्ड एम्युनिशन डिपोट, पिन-909723 पर भेजना होगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link