Dr. Michiaki Takahashi Google Doodle: जापानी वायरोलॉजिस्ट डॉ. मिचियाकी ताकाहाशी के डूडल को जापान स्थित गेस्ट आर्टिस्ट तात्सुरो किउची ने चित्रित किया है।

Google Doodle Today: गूगल (Google) ने आज जापानी वायरोलॉजिस्ट डॉ. मिचियाकी ताकाहाशी (Dr. Michiaki Takahashi) के 94वीं जयंती पर डूडल (Doodle) बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। डॉ. मिचियाकी ताकाहाशी को चिकन पॉक्स का पहला टीका विकसित करने के लिए जाना जाता है। उनके इस आविष्कार के चलते चेचक जैसी बीमारियों से राहत मिली। आज दुनिया भर के लोग उनके इस योगदान के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस गूगल डूडल (Google Doodle) को जापान स्थित गेस्ट आर्टिस्ट तात्सुरो किउची (Tatsuro Kiuchi) ने चित्रित किया है।

डॉ. मिचियाकी ताकाहाशी का जन्म आज ही के दिन 1928 में जापान के ओसाका में हुआ था। उन्होंने ओसाका विश्वविद्यालय से मेडिकल डिग्री हासिल की और फिर 1959 में रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर माइक्रोबियल डिसीज से जुड़ गए। पोलियो जैसे वायरस का अध्ययन करने के बाद साल 1963 में उन्होंने अमेरिका के बायलर कॉलेज में एक शोध फेलोशिप स्वीकार कर ली। इस दौरान डॉ. मिचियाकी के बेटे को भी चिकन पॉक्स हो गया, जिससे ताकाहाशी को इस बीमारी का इलाज खोजने में काफी मदद मिली।

डॉ. ताकाहाशी साल 1965 में जापान वापस लौट आए। यहां उन्होंने चिकन पॉक्स का टीका बनाने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी और 1974 में वैरिकाला वायरस को लक्षित करने वाला पहला टीका विकसित कर लिया था। डॉ. मिचियाकी ताकाहाशी द्वारा विकसित इस टीके को 80 से अधिक देशों में उपयोग किया गया। तब से लेकर अब तक दुनियाभर के लाखों बच्चों को यह टीका लगाया जा चुका है।

डॉ. मिचियाकी ताकाहाशी को बाद में ओसाका यूनिवर्सिटी के माइक्रोबियल डिसीज स्टडी ग्रुप का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। यह पद उन्होंने रिटायर होने तक संभाला था। ताकाहाशी ने 16 दिसंबर 2013 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।




Source link