Goa 12th Board Result Out at gbshse.in: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल फरवरी में आयोजित बोर्ड परीक्षा में जो स्टूडेंट शामिल हुए थे वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर जाकर रिजल्ट चेक व स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभी स्टूडेंट्स के सामने वेबसाइट ओपन होने की समस्या आ रही होगी। ऐसे में बच्चों को सलाह दी जाती है कि वह धैर्य रखें और कुछ समय बाद आराम से रिजल्ट चेक करें या फिर दूसरे माध्यमों के जरिए परिणाम की जांच करें।

90 फीसदी से अधिक बच्चे हुए पास

इस साल गोवा बोर्ड 12वीं में कुल 90.64 फीसदी बच्चे पास हुए हैं जो कि पिछले साल की तुलना में करीब 5 फीसदी की वृद्धि है। वहीं हर बार की तरह इस बार भी 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 92.42 फीसदी रहा जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 88.69 फीसदी रहा है।

बिहार बोर्ड 12वीं में फेल छात्रों को BSEB दे रहा पास होने का मौका, ये है तरीका

कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?

गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Result सेक्शन में Examination Result पर क्लिक करें।

अब एक नई वेबसाइट ओपन होगी। यहां Get Result पर क्लिक करें।

अब HSSC Result 2025 पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट तक पहुंचने के लिए Seat No, School Index और रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करें। इसके बाद Get Result पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

18 हजार स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

बता दें कि इस साल गोवा बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं में कुल 18000 छात्र उपस्थित हुए थे। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 10 फरवरी से लेकर 1 मार्च 2025 तक चली थी। 12वीं बोर्ड परीक्षा में जो छात्र उपस्थित हुए थे वह सभी 29 मार्च 2025 से स्कूल लॉगिन https://service1.gbshse.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।




Source link