Goa Board GBSHSE SSC 10th Result 2022 Declared: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतिजे आधिकारिक साइट gbshse.info पर देख सकते हैं। बोर्ड के अध्यक्ष भगीरथ शेट्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतिजे घोषित किए।
बता दें कि गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं में लड़कियों ने ने बाजी मारी है। इस परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 93.91 रहा, जबकि 91.62 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। बता दें कि इस साल कुल 92.75% छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं।
गोवा बोर्ड एसएससी परीक्षा 5 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2022 तक राज्य भर के 31 परीक्षा केंद्रों और 173 उपकेंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 20,572 उम्मीदवार शामिल हुए थे। छात्र 3 जून, सुबह 9 बजे से कंसोलिडेटेड रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। छात्रों को इसके लिए स्कूल जाकर इसे लेना होगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
गोवा बोर्ड की आधिकारिक साइट gbshse.info पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध GBSHSE SSC Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
मई में घोषित हुए थे 12वीं के परिणाम
इससे पहले 21 मई को गोवा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किए थे। आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर परिणाम शाम 5 बजे घोषित किया गए। बता दें कि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 5 अप्रैल से 23 अप्रैल तक राज्य के 18 परीक्षा केंद्रों और 72 उप-केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल एचएसएससी परीक्षा में कुल 18,201 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
Source link