GATE 2020 Result Date and Time: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली, 16 मार्च 2020 को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2020 के रिजल्ट जारी करने वाला है। हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग के रिजल्ट, प्रवेश परीक्षा से कुछ दिन पहले यानी 13 से 15 मार्च, 2020 के बीच कभी भी जारी किए जा सकते हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे।
GATE की आंसर शीट पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी थी और प्रवेश परीक्षा 01, 02, 08 और 09 फरवरी 2020 को आयोजित की गई थी। GATE 2020 रिजल्ट की घोषणा उम्मीदवारों द्वारा अपने संबंधित सब्जेक्ट्स में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी। रिजल्ट की घोषणा की तिथि से तीन साल की अवधि के लिए यह रिजल्ट वैध रहता है।
GATE Result 2020: कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे GATE Result 2020 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्टेप 4: रिजल्ट आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
स्कोरकार्ड को GOAPS पर अपलोड किया जाता है। योग्य उम्मीदवार 16 मार्च से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। GATE 2020 स्कोरकार्ड 31 मई 2020 तक उपलब्ध रहेगा। इसके बाद, इसे 500 रुपये का भुगतान करके 31 दिसंबर तक सॉफ्ट कॉपी के रूप में प्राप्त किया जा सकता है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link