GAIL Recruitment 2021: गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने मैनेजर, सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.gailonline.com के माध्यम से 5 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई 2021 से शुरू की गई थी।

इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 220 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें मैनेजर के 10 पद, सीनियर इंजीनियर के 122 पद, सीनियर ऑफिसर के 69 पद और ऑफिसर के 19 पद शामिल हैं। मैनेजर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 70,000 रुपए से 2,00,000 रुपए का वेतन दिया जाएगा। जबकि सीनियर ऑफिसर/इंजीनियर पद के लिए 60,000 रुपए से 1,80,000 रुपए का वेतन दिया जाएगा। वहीं, ऑफिसर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपए से 1,60,000 रुपए का वेतन मिलेगा।

GAIL Recruitment 2021 के लिए इंजीनियरिंग, B.Tech, MBA, B. Com, CA या BA की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 34 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, सीनियर ऑफिसर और सीनियर इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन ग्रुप डिस्कशन/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार GAIL Recruitment 2021 के लिए 5 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क भी देना होगा।






Source link