Netflix Top 10 Trending Movies: नेटफ्लिक्स ओटीटी का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आपको थिएटर में रिलीज हुई फिल्मों के साथ-साथ नई मूवी और वेब सीरीज भी आसानी से देखने को मिल जाएंगी। अब इस डिजिटल प्लेटफॉर्म ने अपनी टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है।
ऐसे में इस लिस्ट में कहीं आपकी तो कोई पसंदीदा मूवी नहीं है, जिसके ओटीटी पर आने का आप बेसब्री से इंतजार कर रहे हो। अगर है तो आप इसे जल्द से जल्द देख कर निपटा सकते हैं, वरना बाद में आपको पछतावा भी हो सकता है। चलिए जानते हैं कौन सी है वो टॉप 10 मूवीज जो ट्रेंड कर रही हैं।
थंडेल (Thandel)
नेटफ्लिक्स की जारी की गई लिस्ट में सबसे पहला नाम साउथ मूवी ‘थंडेल’ का है। इस फिल्म में नागा चैतन्य और साई पल्लवी लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें लोगों को एक मछुआरे की लव स्टोरी देखने को मिली है। रोमांस के साथ-साथ फिल्म में भरपूर एक्शन भी है, जो दर्शकों को सीट से बांधे रखेगा। ऐसे में अगर अभी तक आपने इस मूवी को नहीं देखा है, तो अब इसे जल्द से जल्द निपटा लें। ये मूवी फिलहाल नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।
नादानियां (Nadaaniyan)
नेटफ्लिक्स की जारी की गई लिस्ट में दूसरा नाम ‘नादानियां’ का है। इस मूवी में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की जोड़ी देखने को मिली थी। ये इब्राहिम की डेब्यू मूवी भी है और इसे सीधे ओटीटी पर ही रिलीज किया गया था, लेकिन फिल्म देखने के बाद लोगों ने एक्टर के अभिनय को कुछ खास पसंद नहीं किया। फिर भी यह मूवी टॉप 2 में है।
इमरजेंसी (Emergency)
17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न दिखाया हो, लेकिन कंगना रनौत स्टारर इस मूवी ने नेटफ्लिक्स पर आते ही अपनी धाक जमा ली है। ये मल्टीस्टारर मूवी 17 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हुई थी और अब इसने टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में नंबर 3 पर अपनी जगह बना ली है। इस मूवी में एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।
विदामुयार्ची (Vidaamuyarchi)
‘विदामुयार्ची’ भी साउथ की बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जिसमें अजित कुमार, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसांद्रा, त्रिशा, आरव और विजय राम्या समेत कई स्टार्स दिखाई दिए। फिल्म का निर्देशन मगिज थिरुमेनी ने किया। इसके अंदर दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। ऐसे में अगर आप थिएटर्स में इसे देखने से चूक गए थे, तो अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं।
आजाद (Azaad)
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमान देवगन स्टारर यह मूवी भी इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी, जिसमें एक्ट्रेस के अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया। ये मूवी दोनों ही स्टार की डेब्यू मूवी है, जो अब नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। इसने पांचवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है।
धूम धाम (Dhoom Dhaam)
यामी गौतम और प्रतीक गांधी स्टारर फिल्म ‘धूम धाम’ 14 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इस मूवी में न्यूली वेड कपल कोयल और वीर की कहानी लोगों को देखने को मिली, जिसे दर्शकों ने काफी एन्जॉय भी किया। अब यह मूवी नेटफ्लिक्स पर नंबर 6 पर ट्रेंड कर रही है।
डाकू महाराज (Daku Maharaj)
नंदामुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल और उर्वशी रौतेला स्टारर फिल्म ‘डाकू महाराज’ इसी साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फरवरी में फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया था। लगभग एक महीने बाद भी यह मूवी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है। इस नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, जिसमें एक्शन और थ्रिलर भरा पड़ा है।
पुष्पा 2 (Pushpa 2)
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने थिएटर में आते ही धूम मचा दी थी। इसने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े और फिर जब यह ओटीटी पर आई तो इसने एक बार फिर लोगों को अपना दीवाना बना दिया। यह मूवी अब नेटफ्लिक्स पर नंबर 8 पर ट्रेंड कर रही है।
द इलेक्ट्रिक स्टेट (The Electric State)
साउथ और बॉलीवुड के साथ-साथ इसमें हॉलीवुड मूवी ‘द इलेक्ट्रिक स्टेट’ का नाम भी शामिल है। ये अमेरिकी साइंस फिक्शन एक्शन-एडवेंचर फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है और इसने टॉप 9 में अपनी जगह बनाई है।
लकी भास्कर (Lucky Bhaskar)
‘लकी भास्कर’ साल 2024 में रिलीज हुई थी और तब भी इसे लोगों ने खूब प्यार दिया था। फिर जब यह मूवी ओटीटी पर आई तो आते ही छा गई थी। तब से लेकर यह अब तक यह मूवी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है और अभी भी इसने टॉप 10 में अपनी जगह बना रखी है।
Source link