DU Open Book Exam 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की फाइनल ईयर के स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन ओपन-बुक परीक्षा सोमवार से शुरू हुई, जिसमें किन्हीं छात्रों को दो प्रश्न पत्र प्राप्त हो गए तो कई को अपनी आंसर शीट अपलोड करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। परीक्षा सुबह 7.30 बजे शुरू हुई और तीन शिफ्टस में आयोजित की जा रही हैं। पहले दिन की परीक्षा आज पूरी हो गई और कई छात्र तकनीकी गड़बडि़यों के चलते परेशान रहे।
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) के एक छात्र जुबैर खान ने कहा, “डेट शीट के अनुसार आज मेरी हिंदी की परीक्षा थी। जब मैंने अपना प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए पोर्टल खोला, तो मैंने पाया कि दो प्रश्न पत्र अपलोड किए गए थे – एक हिंदी का और दूसरा 13 अगस्त को होने वाला पेपर। मैंने SOL को ईमेल भेजे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मैंने एक प्रोफेसर से सलाह ली, जिसने मुझे आज के लिए निर्धारित पेपर ही अटेम्प्ट करने की सलाह दी।”
एक अन्य छात्र, दीपक गुप्ता ने बताया कि तय समय यानी सुबह 11.30 बजे के निर्धारित समय तक अपनी आंसर शीट ही सब्मिट नहीं कर पाए थे। उन्होनें कहा, “जब मैं पीडीएफ फाइलें (अपनी आंसर शीट की) बना रहा था, तब तक 11.28 बजे थी। मैंने उन्हें अपलोड करने की कोशिश की लेकिन वे अपलोड नहीं हुए। मैंने उन्हें बताई गई आईडी पर मेल किया है, लेकिन पता नहीं कि उन्हें स्वीकार किया जाएगा या नहीं।”
मिरांडा हाउस की प्रोफेसर आभा देव हबीब ने कहा कि उनकी कक्षा के अधिकांश छात्रों को उनकी आंसर शीट अपलोड करने के बाद कंफर्मेशन मेल नहीं मिला। तब छात्रों ने आंसर शीट यूनिवर्सिटी को ही मेल कर दीं और ऑटो जनरेटेड प्रतिक्रिया मिली। राजधानी कॉलेज के एक प्रोफेसर, पंकज गर्ग ने कहा कि छात्रों को सबसे ज्यादा समस्या आंसर शीट अपलोड करने में ही हुई है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link