DSSSB Result 2021: बोर्ड द्वारा टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 5 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी।

DSSSB Result 2021: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार DSSSB TGT Exam 2021 के लिए उपस्थित हुए थे, वह अब आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया के माध्यम से टीजीटी संस्कृत के कुल 866 और टीजीटी नेचुरल साइंस के 824 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। बोर्ड द्वारा टीजीटी संस्कृत (पुरुष) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 5 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी। जबकि, टीजीटी नेचुरल साइंस (महिला) पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर, 26 सितंबर और 27 सितंबर 2021 को किया गया था। इन भर्ती परीक्षाओं में उपस्थित सभी उम्मीदवारों के अंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।

CTET Admit Card 2021: सीटेट दिसंबर का फाइनल एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

टीजीटी नेचुरल साइंस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को 16 दिसंबर से 30 दिसंबर 2021 तक और टीजीटी संस्कृत के लिए 21 दिसंबर से 4 जनवरी 2022 तक आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार, टीजीटी संस्कृत परीक्षा के लिए कुल 3813 उम्मीदवार और टीजीटी नेचुरल साइंस के लिए 12618 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। टीजीटी संस्कृत परीक्षा में केवल 763 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है और उन्हें दस्तावेज अपलोड करने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। ‌अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।

Indian Air Force Recruitment 2021: भारतीय वायु सेना में इन पदों पर हो रही है भर्ती, ऐसे कर पाएंगे आवेदन

टीजीटी कट ऑफ की बात करें तो नेचुरल साइंस परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ 123.06, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 107.86, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 112.24 अंक है। ‌वही, संस्कृत परीक्षा में सामान्य वर्ग का कट ऑफ 82.41, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का 95.02 और अन्य पिछड़ा वर्ग का 78.90 अंक है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।


Source link