दिल्ली में स्कूल टीचर की सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। दिल्ली सरकार के स्कूलों में जल्द ही 22,000 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। शिक्षा निदेशालय की तरफ से दिल्ली उच्च न्यायालय में दाखिल किए हलफनामे में बताया है कि 7 हजार पदों पर भर्ती के लिए डीएसएसएसबी द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। हालांकि अभी सभी के एग्जाम नहीं हुए हैं। इसके अलावा 15,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अभी डीएसएसएसबी द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाना बाकी है। इसमें अलग अलग सब्जेक्ट के 11 हजार से ज्यादा पद शामिल हैं।

शिक्षा निदेशालय की तरफ से दिल्ली उच्च न्यायलय में दाखिल हलफनामे के अनुसार निदेशालय इन 22 हजार से अधिक पदों में भर्ती शुरू करने के लिए अगस्त 2019 से जनवरी 2021 तक डीएसएसएसबी को निवेदन पत्र भेज चुका है। 22 हजार से अधिक शिक्षकों की जल्द भर्ती करने के तैयारियां दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने पूरी कर ली है।

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) टीजीटी विशेष शिक्षकों के 1342 पदों पर भर्ती करेगा। पूर्व में भर्ती के लिए अधिसूचित पदों में 364 पद अतिरिक्त जोड़ते हुए डीएसएसएसबी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। डीएसएसएसबी ने पूर्व में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में टीजीटी विशेष शिक्षकों के खाली पदों में भर्ती के लिए 978 पद अधिसूचित किए थे। वहीं, इसके बाद दिल्ली सरकार ने विशेष शिक्षकों के 364 पद नए सृजित किए थे।




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link