DSSSB Recruitment 2020, Jr Clerk Tier 1 and Jr Engineer Tier 2 Exam date: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board, DSSSB) ने जूनियर क्लर्क टियर-1 ऑनलाइन परीक्षा 2020 और जूनियर इंजीनियर टियर-2 ऑनलाइन परीक्षा 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने जूनियर क्लर्क (Jr Clerk Tier 1 Exam) पोस्ट कोड 13/20 और जूनियर इंजीनियर (Jr Engineer Tier 2 Exam) पोस्ट कोड 03/19 के पदों के लिए आवेदन किया था, वे अब DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in पर जाकर एग्जाम डेट का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आधिकारिक सूचना के मुताबिक, DSSSB जूनियर क्लर्क टीयर 1 परीक्षा 13, 14, 15, 16, 17, 30 अप्रैल और 01, 04, 15, 18 और 19 मई 2020 को आयोजित की जाएगी। वहीं DSSSB जूनियर इंजीनियर टियर 2 भर्ती परीक्षा 17 अप्रैल 2020 को आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने डीएसएसएसबी जूनियर क्लर्क पोस्ट और डीएसएसएसबी जेई पदों के लिए आवेदन किया है, वे निर्धारित तिथि और समय पर परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा का एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किया गया है। एडमिट कार्ड DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक परीक्षा शुरू होने के लगभग एक सप्ताह पहले एक्टिव होगा, जहां से आवेदक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगें।

DSSSB जूनियर क्लर्क टीयर 1 एग्जाम पैटर्न: पोस्ट कोड 13/20 में, जनरल अवेयरनेस (40 मार्क्स), जनरल इंटेलिजेंस एंड रीज़निंग एबिलिटी (40 मार्क्स), अंकगणितीय और न्यूमेरिकल एबिलिटी (40 मार्क्स) पर 200 ऑब्जेक्टिव-टाइप-बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। हिंदी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन (40 अंक), अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन (40 अंक) और योग्यता के अनुसार संबंधित विषय (100 अंक) से सवाल पूछे जाएंगे। एग्जाम पूरा करने के लिए कुल 2 घंटे का समय होगा। एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी और प्रत्येक गलत MCQ उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

DSSSB जूनियर इंजीनियर टीयर 2 एग्जाम पैटर्न: पोस्ट कोड 3/19, परीक्षा में 100 MCQ के जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीज़निंग एबिलिटी, अंकगणित और न्यूमेरिकल एबिलिटी, हिंदी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन, अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन के 20 मार्क्स होंगे। इसके अलावा, संबंधित विषय से 100 अंक होंगे।

बता दें कि, परीक्षा केंद्र का नाम एवं परीक्षा तिथि और समय संबंधी जानकारी परीक्षार्थियों को ई-एडमिट कार्ड पर मिल जाएगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा से संबंधित निर्देश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर बाद में अपलोड किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रेगुलर बेस पर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें। अगर किसी वजह से परीक्षा से संबंधित सूचना उनके मोबाइल पर नहीं मिलती तो उन्हें अन्य किसी माध्यम से कोई सूचना नहीं दी जायेगी और न ही उनके लिए कोई पुनर्परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link