DSSSB Answer Key 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर, फूड सेफ्टी ऑफिसर, जूनियर टेलीफोन ऑपरेटर, स्टोर कीपर और अन्य पदों के लिए प्रीलिम्स आंसर की के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया है। जो उम्मीदवार DSSSB Tier 1 Exam 2021 में भाग लिया था जो कि 19, 20,22 और 23 अप्रैल 2021 को आयोजित किए गए थे। वे उम्मीदवर इन आंसर की को 29 अप्रैल, 2021 से 3 मई, 2021 तक देख सकेंगे।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 19 अप्रैल को जूनियर स्टेनोग्राफर अंग्रेजी और स्टोर कीपर एग्जाम और 20 अप्रैल और 22 अप्रैल को फायर ऑपरेटर, 22 अप्रैल 2021 को स्टोर कीपर और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के एग्जाम का आयोजन किया था, जबकि जूनियर स्टेनोग्राफर, जूनियर टेलीफोन ऑपरेटर और पशु चिकित्सा पशुधन इंस्पेक्टर एग्जाम की परीक्षा 23 अप्रैल 2021 को आयोजित हुई थी। इन परीक्षाओं की आंसर की अब ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं।
DSSSB Tier 1 Answer Key 2021: ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए लिंक ‘ DRAFT ANSWER KEYS FOR FILING OBJECTIONS, IF ANY IN R/O OF ONLINE COMPUTER BASED EXAMINATION HELD ON 19,20,22&23 APR 2021 FOR VARIOUS POST CODES’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद यह आपको लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा।
स्टेप 4: कैंडिडेट्स अपनी आवेदन संख्या, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करें।
स्टेप 5: कैंडिडेट्स के सामने आंसर की होगी।
स्टेप 6: कैंडिडेट्स DSSSB Tier 1 Answer Key 2021 को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
उम्मीदवार आंसर की के खिलाफ 29 अप्रैल से आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। DSSSB answer key के आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि 3 मई है।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link