माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, असम ने ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार madhyamik.assam.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मार्च 2021 है। इस वैकेंसी के तहत कुल 241 ग्रेजुएट टीचरों की भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला और संस्कृत भाषा में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना चाहिए। उम्मीदवार कम से कम 50 फीसदी नंबर या समकक्ष और राष्ट्रीय शिक्षा परिषद मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा के स्नातक के रूप में स्कोर करना चाहिए।

डीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इन पदों (DSE Assam Recruitment) पर आवेदन प्रक्रिया 10 मार्च के बाद बंद कर दी जाएंगी। 26 फरवरी को जारी नोटिफिकेशन में असम राज्य में ग्रेजुएट टीचर की भर्ती की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर जारी कर दी गई है। इसमें आवेदन करने वाले युवाओं को गुवाहाटी, दीसपुर समेत कई जिलों में नौकरी दी जाएगी। असम में सरकारी टीचर की नौकरी की तलाश कर रहे योग्य युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है।

इसमें चुने गए उम्मीदवारों को 14,000 से 60,500 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा 8700 रुपए प्रति महीने भत्ता के रूप में मिलेंगे। सलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को असम सरकार के अंतर्गत आने वाले डायरेक्टरेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन में नौकरी मिलेगी।

आवेदन करने के लिए सबसे पहले डायरेक्टरेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम की ऑफिशियल वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर ‘DSE Assam Recruitment’ के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद Graduate Teacher के लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके रेजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है।
एप्लीकेशन भरने से पहले वैकेंसी की डिटेल्स जांच लें।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link