DRDO Recruitment 2021: सभी उम्मीदवार विज्ञापन जारी होने के 21 दिन के अंदर आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

DRDO Recruitment 2021: डिफेंस साइंटिफिक इनफॉरमेशन एंड डॉक्यूमेंटेशन सेंटर (DESIDOC), डीआरडीओ (DRDO) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार DRDO Apprentice Recruitment 2021 के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 21 दिन के अंदर आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 21 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस के 12 पद और कंप्यूटर साइंस के 9 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें फाइनल सेलेक्शन के लिए इंटरव्यू से गुजरना होगा। अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति एक साल के लिए की जाएगी।

UGC NET 2021 Exam Date: एनटीए ने जारी किया नया एग्जाम शेड्यूल, इस तारीख से होंगी परीक्षा

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस में डिग्री या दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए। जबकि, कंप्यूटर साइंस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस में डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवारों को 8000 रुपए महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं, डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को 9000 रुपए महीने तक का स्टाइपेंड मिलेगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Review Officer Recruitment 2021: समीक्षा अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1.5 लाख तक मिलेगी सैलरी

अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेंनिंग स्कीम (NATS) पोर्टल portal.mhrdnats.gov.in पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जिसके बाद सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार पहले से ही किसी इंस्टिट्यूट / ऑर्गेनाइजेशन में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके हैं, वह इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य नहीं होंगे। किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार 011-23902523 या 011-23902482 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।


Source link