DRDO Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कक्षा दसवीं पास होना चाहिए।
DRDO Recruitment 2021: टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लैबोरेट्री (TBRL) और डिफेंस लैबोरेट्री, जोधपुर, डीआरडीओ ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार DRDO Apprentice Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर 20 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से डिफेंस लैबोरेट्री में अप्रेंटिस के 11 पद और टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लैबोरेट्री में अप्रेंटिस के कुल 61 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। DRDO TBRL Apprentice Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवारों के पास आईटीआई पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 14 साल से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं, DRDO Defence Laboratory Apprentice Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कक्षा दसवीं पास होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Police Recruitment 2021: पुलिस विभाग में इन पदों पर हो रही है भर्ती, 60500 रुपए महीने तक मिलेगा वेतन
डिफेंस लैबोरेट्री में इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 6000 रुपए प्रति महीने का स्टाइपेंड भी मिलेगा। जबकि, टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लैबोरेट्री में उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर चयनित उम्मीदवारों को 7700 रुपए से 8050 रुपए महीने तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया जाएगा।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लैबोरेट्री अप्रेंटिस भर्ती के लिए apprenticeshipindia.org पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। डिफेंस लैबोरेट्री अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने आवेदन की स्कैंड कॉपी और सभी आवश्यक दस्तावेज पीडीएफ फॉर्मेट में director@dl.drdo.in पर 20 दिसंबर 2021 तक मेल करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
Source link