Delhi High Court Group C Recruitment 2020: दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Cour) ने Group C भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जिसके लिए आवेदन करने का लिंक दिल्ली उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर ऑनलाइन लिंक एक्टिव हो गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 मार्च 2020 या उससे पहले जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट / रेस्टोपर (ग्रुप सी) के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 132 रिक्तियां भरी जाएंगी। आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स, इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां यहां देखें
दिल्ली उच्च न्यायालय समूह सी भर्ती 2020: 19 फरवरी 2020 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।
दिल्ली उच्च न्यायालय समूह सी भर्ती 2020: 11 मार्च 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने या डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करने की अंतिम तिथि: 11 मार्च 2020
शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और एप्लीकेश फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए और कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट होनी जरूरी है। 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट होगी)। जनरल, ओबीसी-एनसीएल और ईड्ब्यूएस कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपए है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में 50 फीसदी की छूट है, उन्हें 300 रुपए एप्लीकेशन फीस चुकानी होगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link