Delhi BJP Rekha Gupta Government: इस साल जनवरी में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने Comptroller and Auditor General (CAG) की रिपोर्ट्स को बड़े पैमाने पर मुद्दा बनाया था। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि AAP सरकार भ्रष्टाचार में शामिल है और वह CAG की रिपोर्ट्स को विधानसभा में पेश नहीं कर रही है। बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने विधानसभा चुनाव में जनता से वादा किया था कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी तो CAG की सभी रिपोर्ट्स को विधानसभा में पेश किया जाएगा।
अब रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली दिल्ली की बीजेपी सरकार CAG की रिपोर्ट्स के मामले में तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। इसी के तहत दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को पुराने सचिवालय में CAG की रिपोर्ट्स को लेकर एक हाई प्रोफाइल बैठक की है, जहां उन्होंने CAG के निष्कर्षों पर इस महीने के अंत तक Action Taken Reports (ATRs) प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट, लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष अजय महावर, दिल्ली की CAG (लेखा परीक्षा) रोली शुक्ला और दिल्ली सरकार के वित्त विभाग के अफसर भी बैठक में शामिल थे।
‘ऐसा लगा जैसे कोई फिल्म चल रही हो’, रेखा गुप्ता ने सीएम पद की घोषणा के वक्त को किया याद
विधानसभा सचिवालय के मुताबिक, स्पीकर गुप्ता ने निर्देश दिया कि दिल्ली में शराब की सप्लाई और रेग्युलेशन पर 20 अप्रैल तक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और दूसरे विभाग अन्य CAG रिपोर्ट्स पर 30 अप्रैल तक ATR प्रस्तुत करें।
सचिवालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बैठक के दौरान दिल्ली की अकाउंटेंट जनरल (ऑडिट) ने बताया कि लेटेस्ट ऑडिट रिपोर्ट में क्या-क्या सामने आया है। इस दौरान ऑडिट पैरा मॉनिटरिंग सिस्टम (एपीएमएस) के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई और दिल्ली विधानसभा के दूसरे सत्र के दौरान प्रस्तुत की गई रिपोर्ट्स पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान अफसरों को संबोधित करते हुए स्पीकर ने कहा कि शासन में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
रेखा गुप्ता सरकार का फैसला बना AAP की नई टेंशन
DTC और शराब नीति वाली रिपोर्ट रखी थी विधानसभा में
याद दिलाना होगा कि पिछले महीने दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) के कामकाज को लेकर सदन में CAG रिपोर्ट पेश की थी। इस दौरान बीजेपी की ओर से आम आदमी पार्टी की सरकार पर DTC के कुप्रबंधन का आरोप लगाया गया था। उससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 25 फरवरी को सदन में दिल्ली की शराब नीति पर भी CAG रिपोर्ट पेश की थी।
इस रिपोर्ट में कहा गया था कि AAP सरकार की शराब नीति वजह से दिल्ली सरकार को 2002 करोड़ का घाटा हुआ था। इसके अलावा 28 फरवरी को स्वास्थ्य महकमे से जुड़ी CAG रिपोर्ट भी सदन में पेश की गई थी। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि दिल्ली में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे की कमी है और नर्स और डॉक्टर्स की संख्या भी पूरी नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया था कि सरकारी एंबुलेंस में जरूरी स्वास्थ्य उपकरण नहीं है, आईसीयू की कमी है, मोहल्ला क्लीनिक में टॉयलेट नहीं हैं और ऑपरेशन के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है।
यह साफ दिखाई दे रहा है कि रेखा गुप्ता सरकार के CAG रिपोर्ट्स को लेकर आगे बढ़ने के बाद दिल्ली की राजनीति में और ज्यादा हंगामा देखने को मिल सकता है और इससे AAP की मुसीबतों में इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार लाने जा रही नई इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी, जानिए कितने बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे?
Source link