CUET Registration 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (CUET 2022) के लिए आज यानी 6 अप्रैल 2022 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के जरिए 6 मई 2022 तक पंजीकरण कर सकते हैं।
बता दें कि पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक निर्धारित की गई थी, लेकिन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने आवेदन की तिथियों में बदलाव कर नई तिथि घोषित की थी। जिसके तहत आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। अभ्यर्थी दिल्ली विश्वविद्यालय यूजी पाठ्यक्रमों सहित अन्य कॉलेजों में भी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। उपलब्ध होगी।
CUET Exam 2022: 13 भाषाओं में ही प्रवेश परीक्षा
CUET 2022 परीक्षा की तिथि अभी नहीं घोषित की गई है।हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, गुजराती, बंगाली, पंजाबी, उर्दू , उड़िया और कन्नड़ सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
CUET 2022 Registration: आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
1.12वीं कक्षा की मार्कशीट
2.10वीं कक्षा की मार्कशीट
3.जाति प्रमाण पत्र
4.पासपोर्ट साइज के फोटो
5.हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
6.आधार कार्ड या पैन कार्ड
CUET Registration 2022 How to Apply: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा।
2.होम पेज पर दिए गए New Registration के लिंक पर क्लिक करें।
3.मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
4.अब सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
5.आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें।
Source link