CTET Result 2021 declared, ctet.nic.in: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 जुलाई (CTET 2020 July) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। पहले पेपर में 1611432 उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और 1247217 उम्मीदवारों ने इसमे भाग लिया था। पहले पेपर में 414798 उम्मीदवार इस पेपर में सफल हुए हैं। वहीं दूसरे पेपर में 1447551 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था इसमें से 1104454 उम्मीदवारों ने इस एग्जाम में भाग लिया था। इसमे से 239501 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
CTET Result 2021: ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘CTET result’ टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उम्मीदवार CTET 2021 रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: स्क्रीन पर सीटेट 2020 रिजल्ट खुल जाएगा।
स्टेप 5: इसे चेक करें और डाउनलोड करके आगे के लिए पीडीएफ की प्रिंट आउट कॉपी अपने पास रख लें।
बता दें कि, पिछले साल जुलाई में होने वाले CTET 2020 की परीक्षा कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी। जो बाद में, 31 जनवरी, 2021 को आयोजित की गई थी। CTET परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी। कुछ समय पहले, दोनों सत्रों की अनंतिम उत्तर कुंजी CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर भी अपलोड की गई थी। इस अंसर की के लिए सीबीएसई ने कहा था कि किसी भी उत्तर के लिए चैलेंज करने के लिए, उम्मीदवारों को क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से 1000 का भुगतान करना होगा।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link