CTET Notification 2021: सीटीईटी साल में दो बार लिया जाता है। जून के अलावा दिसंबर में इसकी परीक्षा होती है। अभी तक ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाती थी।

CTET Notification 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत जल्द हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज 23 अगस्त से 25 अगस्त तक सीटेट 2021 जून एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कैंडिडेट्सctet.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। हाल ही में सीटेट परीक्षा को लेकर नोटिस जारी किया गया था जिसमें बताया गया था कि अगले सेशन की लिखित परीक्षा दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 में आयोजित होगी।

सीटीईटी साल में दो बार लिया जाता है। जून के अलावा दिसंबर में इसकी परीक्षा होती है। अभी तक ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाती थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड ने ऑनलाइन ही परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। इस बार से बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। बोर्ड द्वारा सीटीईटी के सिलेबस में भी बदलाव किया गया है। इस बार से तथ्यात्मक की जगह क्रिटिकल थिंकिंग, प्राब्लम सॉल्विंग, रीजनिंग, कॉन्सेप्ट की समझ और एप्लीकेशन वाले प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए जल्द ही ब्लू प्रिंट जारी किया जाएगा।

उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में सभी जानकारियां देखकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जो उम्‍मीदवार कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं उन्‍हें पेपर 1 देना होगा जबकि कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए उम्‍मीदवारों को पेपर 2 पास करना होगा। आवेदन करते समय उम्‍मीदवारों को अपनी कैटेगरी के अनुसार एप्लिकेशन फीस भी जमा करनी होगी। अपना पूरा भरा हुआ एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास सेव भी कर लें। कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी।


Source link