नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने संयुक्त CSIR-UGC NET 2020 जून परीक्षा के लिए मार्क्स जारी किए हैं। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर अपने सीएसआईआर नेट स्कोर ऑनलाइन देख सकते हैं। इस वर्ष 2,62,692 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। नवंबर में अलग अलग तारीखों में आयोजित परीक्षा के लिए कुल 171273 कैंडिडेट्स उपस्थित हुए। एनटीए ने 225 शहरों में फैले 569 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा पांच विषयों में आयोजित की गई थी। स्कोर अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
ई-सर्टिफिकेट समय से पहले जारी किया जाएगा। उम्मीदवार जो जेआरएफ और लेक्चरशिप के लिए योग्य हैं, वे अपने संबंधित स्कोर कार्ड की जानकारी की चेक कर सकेंगे। कुल 48178 अभ्यर्थी प्रोफेसर के लिए उपस्थित हुए थे, जबकि 123095 जूनियर रिसर्च फेलोशिप या जेआरएफ परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।
Joint CSIR UGC NET 2020 June Result: How to check
कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
वेबासइट के होमपेज पर थोड़ा सा नीचे स्क्रोल करने पर Joint CSIR UGC NET June 2020 NTA Score का लिंक दिखाई देगा। उसपर क्लिक करें।
क्लिक करते ही अब नया पेज खुल जाएगा। नए पेज पर कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर , जन्मतिथि और कैप्चा डालकर सबमिट करना है।
सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link