केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स, बिहार ने विज्ञापन संख्या 05/2020 के तहत कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। CSBC बिहार 14 और 21 मार्च को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। CSBC बिहार कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू हुई और 14 दिसंबर को बंद हो जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया से 8415 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। लिखित परीक्षा का लेवल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष स्तर का होगा एवं सवाल वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे । लिखित परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसके लिए दो घंटों समय मिलेगा। उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी जिसमें एक प्रति कार्बन प्रति के रूप
में सलेक्शन बोर्ड के पास सुरक्षित रखा जाएगा ।

लिखित परीक्षा में 30 फीसदी से कम नंबर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा के लिए असफल घोषित कर दिए जाएंगे। इन पदों के लिए भारतीय नागरिक भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक योगयता दिनांक 01/08/2020 तक इण्टरमीडिएट पास अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी।

आयु सीमा

सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18
साल और अधिकतम आयु 25 साल।
पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 18
साल और अधिकतम आयु 27 साल ।
पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18
साल और अधिकतम आयु 28 साल।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए
न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल।
अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link