COVID-19 Prevention (COVID-19 की रोकथाम): कोरोना वायरस से बचने के क्या उपाय करने चाहिए इस पर गूगल ने आज एक खास डूडल बनाया है। आज के डूडल में Google के हर शब्द को मास्क पहनाया गया है। इससे लोगों को जागरुक करने की एक कोशिश की गई है कि हमें मास्क लगाकर ही रहना है। जब आप गूगल पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने मास्क पहनने और जीवन बचाने के लिए लिखा आएगा। इसके अलावा फेस कवर करने, लगातार हाथ धोन और उचित दूरी बनाए रखने की सलाह भी दे रहा है। मास्क पहनने से वायरस को रोकने में मदद मिल सकती है। अकेले मास्क से ही COVID-19 नहीं रुक सकता है। इसके लिए हमें सोशल डिस्टेंसिंग और लगातार हाथ भी धोने पड़ेंगे। अपने स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा दी गई सलाह का पालन करें।

COVID-19 को रोकने के लिए

अपने हाथों को साफ करें। अपने हाथ साबुन और पानी से साफ करते रहें, या एल्कोहल बेस्ड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।
खांसी या छींकने वाले किसी भी व्यक्ति से उचित दूरी बनाए रखें।
जब फिजिकल डिस्टेंसिंग संभव न हो तो मास्क जरूर पहनें।
अपनी आंखों, नाक या मुंह को न छुएं।
खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को कवर जरूर करें।
यदि आप अस्वस्थ महसूस करते हैं तो घर पर रहें।
यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई होती है, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करें।

Live Blog

Coronavirus Tips, Prevention Google Doodle:


Source link