Coronavirus Tips, Symptoms, Prevention Google Doodle: गूगल हर इवेंट पर कुछ न कुछ करता रहता है लेकिन अब गूगल ने दुनिया भर में फैली महामारी पर डूडल बनाया है। इस डूडल के माध्यम से गूगल ने बताया है कि कैसे आप सेफ रह सकते हैं। Google Doogle में दिखाया गया है कि घर पर रहकर आप आपने टाइम का कैसे सही इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कि आप बोर भी न हों। गूगल के G में दिखाया गया है कि आप घर पर रहकर किताब पढ़ सकते हैं। इसके अलावा दोनों O में दिखाया गया है कि आप म्यूजिक और गिटार बजा सकते हैं। वहीं I में दिखाया गया है कि आप घर पर रहकर एक्सासाइज करें। इसके अलावा कुछ देर फोन पर भी अपना टाइम पास कर सकते हैं।
कोरोनावायरस के चलते भारत में ई लर्निंग का चलन भी बढ़ रहा है। स्कूल और ट्यूशन क्लासेज ऑनलाइन चलने लगी हैं। जिससे कि बच्चों अगले सेशन के लिए बच्चों के कोर्सेज को समय पर पूरा कराया जा सके। दुनियाभर में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं। यह संख्या 11 लाख के पास पहुंच गई है वहीं मरने वालों की संख्या भी करीब 60 हजार के आसपास पहुंच गई है।
Live Blog
Coronavirus Tips, Prevention, Google Doodle:
Source link