Coronavirus Outbreak News in Hindi: दिल्ली सरकार ने Coronavirus के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में एहतियाती तौर पर गुरुवार (12 मार्च 2020) को बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा घरों के बंद रहने की घोषणा की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और शीर्ष सरकारी अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला किया गया। केजरीवाल ने कहा, ‘सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है।’ उन्होंने कहा कि ‘सरकारी, निजी कार्यालयों, शॉपिंग मॉलों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमण मुक्त बनाना अनिवार्य कर दिया गया है।’ हालांकि, इस फैसले का असर CBSE Board Exam के शेड्यूल पर नहीं पड़ेगा।
दरअसल, दुनियाभर में कोरोना वारयरस से संक्रमित और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारत में भी इस जानलेवा संक्रमण (COVID-19) से पीड़ित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक इससे छह लोग संक्रमित पाए गए हैं। देशभर में इसके अभी तक 73 मामले सामने आ चुक हैं। इन्हीं आंकड़ों को बढ़ने से रोकने के लिए राज्य सरकारें कई कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने आज राज्य के सभी सार्वजनिक स्थान जहां अधिक लोग जमा होते हैं उन्हें 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा कर दी है, जिनमें स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, निजी कार्यालयों और शॉपिंग मॉल भी शामिल हैं।
All cinema halls,schools,colleges(where exams are not being held)will remain closed till March 31.
We hv made disinfecting all public places,govt/private offices n shopping malls,compulsory.Vacant flats of DUSIB to be used for quarantine : @ArvindKejriwal pic.twitter.com/vPEUgrwqst— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) March 12, 2020
इस फैसले के बाद, दिल्ली स्कूलों में चल रही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों में कनफ्यूजन हो सकती है कि एग्जाम शेड्यूल के हिसाब से चलते रहेंगे या नहीं? क्योंकि दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में दंगों के दौरान कई स्कूल को बंद कर दिया गया था और एग्जाम भी टाल दिए गए थे। लेकिन, दिल्ली सरकार ने आज घोषणा में कहा है कि जिन स्कूलों में एग्जाम चल रहे हैं वे अपने शेड्यूल के हिसाब से ही चलते रहेंगे यानी इस फैसले का असर बोर्ड की परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा। हालांकि, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने पहले ही कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों को एग्जाम सेंटर में मास्क और हैंड सैनिटाइजर ले जाने की अनुमति दे रखी है।’
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link