भारत में कोरोनावायरस (कोविड-19) प्रकोप के चलते, एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है, जो परीक्षा अप्रैल के लिए निर्धारित की गई थी जिसमें जेईई मेंस और नीट यूजी एग्जाम भी शामिल है। NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main, NEET-UG, UGC NET, आदि से संबंधित कई हेल्पलाइन फोन नंबर जारी किए हैं। इन एग्जाम्स से जुड़ा नोटिफिकेशन आपको संबंधित एग्जाम की वेबसाइट पर मिल जाएगा। इन मोबाइल नंबर के अलावा आवेदक genadmin@nta.ac.in पर भी अपने सवाल पूछ सकते हैं। फिलहाल जो एग्जाम कैंसिल किए गए हैं, उनकी नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। नई तारीखों की घोषणा स्थिति सामान्य होने के बाद ही जारी की जाएंगी। इसके साथ ही एनटीए ने कहा कि कि अगर किसी आवेदक के प्रश्नों का जवाब नहीं दिया जाता है तो वो घबराए नहीं क्योंकि एनटीए बेहद सीमित संसाधनों में काम कर रहा है।

कोविद -19 के खिलाफ एहतियात के तौर पर, NTA का हेल्पडेस्क चल रहा है। जिन उम्मीदवारों को परीक्षा संबंधी कोई भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां से केवल टेक्स्ट मैसेज के जरिए सवाल पूछे जा सकते हैं। आवेदन अपने सवाल सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक पूछ सकते हैं। नीचे दिए गए नंबरों पर केवल एग्जाम से जुड़े सवाल ही पूछे जा सकते हैं। अधिक नंबरों के लिए, एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट यानी nta.ac.in पर जाएं या अधिक जानकारी के लिए इस डायरेक्ट लिंक https://www.nta.ac.in/ContactUs पर भी विजिट कर सकते हैं-

NTA की हेल्पलाइन नंबर की सूची-
8700028512
8178359845
9650173668
9599676953
8882356803

अन्य प्रश्नों के लिए, निम्नलिखित नंबर वेबसाइट पर दिए गए हैं-
UGC-NET परीक्षा (UGC-NET Examination): 0120-6895200
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Examination): 0120-6895200
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility Cum Entrance Test): 0120- 6895200
सामान्य प्रबंधन प्रवेश परीक्षा (Common Management Admission Test): 0120- 6895200
दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (Delhi University Entrance Test): 011- 27667092, 011-27006900
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University): 0120-6895200
संयुक्त सीएसआईआर-यूएफसी एनईटी (Joint CSIR-UFC NET): 0120-6895200

बता दें कि, देश में कोरोनावायरस मामलों की बढ़ती संख्या के कारण शिक्षा का क्षेत्र भी पूरी तरह प्रभावित है, बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने या रद्द करने के साथ, प्रवेश परीक्षाएं भी स्थगित हो रही हैं, स्कूल और कॉलेज बंद हो रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link