Corona Warrior Recruitment 2020: साउदर्न रेलवे (Southern Railways) ने COVID19 के बढ़ते संक्रमणों के खिलाफ अपना मेडिकल स्टाफ बढ़ाने के लिए मेडिकल पदों पर जल्द भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है जो महामारी के इस दौर में मेडिकल पदों पर काम कर सेवा करना चाहते हैं। रेलवे ने यह भर्ती Divisional Railway Hospital, Arakkonam के लिए निकाली है जो COVID19 मरीजों के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। यह भर्ती कांन्ट्रैक्ट आधारित होगी तथा इसकी अवधि 3 महीने होगी।
Corona Warrior Recruitment 2020: इन पदों पर की जानी हैं भर्तियां
कांट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर 72 पद
नर्सिंग स्टाफ 120 पद
लैब असिस्टेंट 24 पद
रेडियोग्राफर 24 पद
हॉस्पिटल अटेंडेंट 120 पद
हाउसकीपिंग असिस्टेंट 240 पद
कुल 600 पद
सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यताएं तथा आयुसीमा अलग अलग हैं। 10वीं पास उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और कोरोना महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई का हिस्सा बन सकते हैं। रेलवे पद के अनुसार अलग अलग पे-स्केल पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। बता दें कि किसी भी उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है। आवेदन सभी के लिए पूरी तरह निशुल्क है। चूंकि भर्ती जल्द की जानी है इसलिए रेलवे कोई भर्ती परीक्षा भी आयोजित नहीं करेगा। उम्मीदवारों को केवल फॉर्म भरना होगा और वॉक-इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।
नोटिफिकेशन देखने तथा फॉर्म डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक करें
Corona Warrior Recruitment 2020: कब और कहां होने हैं वॉक-इन इंटरव्यू
Venue: Southern Railway Health Unit, Poonamalle High Road, Egmore, opp. Dina Thanthi office
15 अप्रैल: कांट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर पदों के लिए
16 अप्रैल: नर्सिंग स्टाफ पदों के लिए
17 अप्रैल: अन्य सभी पदों के लिए
NOTE: नोटिफिकेशन में यह बात स्पष्ट रूप से कही गई है कि इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने आए उम्मीदवारों को COVID19 के खिलाफ बचाव के सभी नियम मानने होंगे। मॉस्क तथा ग्लव्स आदि पहन के ही आना होगा तथा इंटरव्यू के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link