Constable Admit Card 2021: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

Constable Admit Card 2021: ओडिशा पुलिस ने कॉन्स्टेबल (कम्युनिकेशन) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने Odisha Police Constable Recruitment 2021 के लिए आवेदन किया था, वह अब आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in के माध्यम से Odisha Police Constable Admit Card 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य सरकार के गृह विभाग के तहत ओडिशा पुलिस सिग्नल सेवा में कॉन्स्टेबल (कम्युनिकेशन) के 244 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।‌ कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। सभी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Police Constable Recruitment 2021: कॉन्स्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

How to download Odisha Police Constable Admit Card 2021

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार ओडिशा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://odishapolice.azurewebsites.net पर जाएं।

स्टेप 2: फिर होम पेज पर दिख रहे ‘Download the e-Admit Card’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। ‌यहां एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन करें।

स्टेप 4: अब आप Odisha Police Constable Admit Card 2021 डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

Railway Recruitment 2021: रेलवे ने इन पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 15 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित किए जाने की संभावना है। इस परीक्षा में कुल 100 अंको के दो पेपर होंगे। पहले पेपर में उम्मीदवारों से उड़िया भाषा, अंग्रेजी भाषा, अर्थमैटिक, एप्टिट्यूड टेस्ट और लॉजिकल रीजनिंग आदि से 25 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। जबकि, दूसरे पेपर में कक्षा 12वीं स्तर की फिजिक्स और कंप्यूटर साइंस से 75 अंकों के सवाल होंगे। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।


Source link