NEET SS 2021 परीक्षा के लिए, उम्मीदवार आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा करते समय अधिकतम दो सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रम चुन सकते हैं, जिसके लिए उनकी व्यापक विशेषता योग्यता पात्र है।

NEET SS 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET SS की तारीखों की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा सुपर स्पेशियलिटी (एनईईटी एसएस) डीएम / एमसीएच पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा के रूप में आयोजित की जाती है। नीट एसएस 13-14 नवंबर को अलग-अलग ग्रुप के लिए आयोजित होने वाली है। स्टूडेंट्स 14 सितंबर से 4 अक्टूबर तक NEET SS 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। NEET SS नोटिफिकेशन NBE वेबसाइटोंnatboard.edu.in औरnbe.edu.in पर जारी किया जा चुका है।

एनबीई के एक बयान में कहा गया है, “पात्रता मानदंड, परीक्षा की स्कीम, एनएमसी और एमओएचएफडब्ल्यू द्वारा अनुमोदित विभिन्न सुपर-स्पेशियलिटी पाठ्यक्रमों के लिए पूर्व प्रवेश पात्र फीडर योग्यता और अन्य डिटेल्स के लिए एनबीईएमएस वेबसाइटnatboard.edu.in औरnbe.edu.in नोटिफिकेशन में देखें देखें।”

NEET SS 2021 परीक्षा के लिए, उम्मीदवार आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा करते समय अधिकतम दो सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रम चुन सकते हैं, जिसके लिए उनकी व्यापक विशेषता योग्यता पात्र है। परीक्षा में 40 प्रतिशत सवाल सभी पात्र फीडर ब्रॉड स्पेशियलिटी कोर्स से होंगे और शेष 60 प्रतिशत उम्मीदवार द्वारा चुने गए सुपर स्पेशियलिटी कोर्स से होंगे।

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज सोशल डिस्टेंसिंग – कंप्यूटर आधारित टेस्ट (एसडी-सीबीटी) सेफ और सिक्योर एनवायमेंट में आयोजित करेगा, जहां कहीं भी आवश्यक हो, सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों को बनाए रखेगा। अगर किसी कैंडिडेट को कोई दिक्कत है तो वह हेल्पलाइन नंबर 022- 61087595 पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा helpdesknbeexam@natboard.edu.in पर ईमेल करके भी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

Ministry of Defence Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, इन 400 पदों पर होगी भर्ती

ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिशन प्रोसेस 14 सितंबर को शाम 3 बजे से शुरू होगा और 4 अक्टूबर रात 11:55 बजे तक चलेगा। सभी एप्लीकेशन को एडिट करने के लिए विंडो 8 से 11 अक्टूबर तक खुलेगी। इसके बाद फोटोग्राफ, सिग्नेचर और थंब इंप्रेशन एडिट करने के लिए फाइनल विंडो 22 से 24 अक्टूबर तक खुलेगी। इसके लिए एडमिट कार्ड 5 नवंबर को जारी किए जाएंगे। वहीं इसके लिए एग्जाम 13 और 14 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इसका रिजल्ट 30 नवंबर तक जारी किया जाएगा। NEET इन्फोर्मेंशन बुलेटिन का डायरेक्ट लिंकhttps://natboard.edu.in/viewUpload?xyz=aDZadzVxLzgzVGlMTW5FSHIrekVlQT09 ये है।

Teacher Recruitment 2021: 6720 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 सितंबर से होगी शुरू, पढ़िए पूरी डिटेल्स


Source link