CMHO Jashpur Recruitment 2022: मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, जशपुर, छत्तीसगढ़ की ओर से विभिन्न पदों के कुल 144 रिक्तियों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि हैं। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है। वह आधिकारिक वेबसाइट अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jssbsurguja.cgstate.gov.in के जरिए 20 अप्रैल 2022 रात 12 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 29 मार्च 2022 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है।

CMHO Jashpur Bharti 2022: रिक्त पदों की संख्या
ड्रेसर (ग्रेड 1) – 31
ड्रेसर (ग्रेड 2) – 2
रूरल हेल्थ कोऑर्डिनेटर – 26 पद
वार्ड बॉय – 36
वार्ड आया – 23
चपरासी – 13
चौकीदार – 4
कुक – 4
धोबी – 3
अटेंडेंट – 1
लैब सहायक – 1

CMHO Jashpur Vacancy 2022: शैक्षणिक योग्यता
ड्रेसर (ग्रेड 1) पदों के लिए आवेदन की आवेदन का साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना अनिवार्य हैं। वहीं रूरल हेल्थ कोऑर्डिनेटर पद के लिए आवेदक का जीन विज्ञान में 12वीं पास होना चाहिए। ड्रेसर (ग्रेड 2) पद के लिए आवेदक का 10वीं पास होना चाहिए। वार्ड बॉय, चौकीदार और धोबी पदों के लिए अभ्यर्थी का 8वीं पास होना अनिवार्य हैं।

CG Govt Jobs 2022: आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधितम आयु सीमा में छूट भी दी गई है। आवेदक के उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी।

CG Government Jobs 2022: चयन प्रक्रिया
ड्रेसर (ग्रेड 1), ड्रेसर (ग्रेड 2), रूरल हेल्थ कोऑर्डिनेटर और लैब सहायक पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। वहीं अन्य पदों पर आवेदकों का चयन शैक्षणिक दस्तावेज और अनुभव के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा।




Source link