CMAT Admit Card 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट या CMAT 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। टेस्ट के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार CMAT की ऑफिशियल वेबसाइट cmat.nta.nic.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

CMAT 2021 exam 31 मार्च को दो पालियों में आयोजित की जाएगी – पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे / 12.30 बजे तक और दूसरी पाली का आयोजन 3.00 बजे से शाम 6 / 6.30 बजे तक किया जाएगा। हाल ही में एनटीए के एक नोटिस के अनुसार, Innovation और Entrepreneurship” नामक अतिरिक्त सेक्शन के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 30 मिनट अतिरिक्त मिलेंगे।

CMAT 2021 admit card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवा CMAT की ऑफिशियल वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवा अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें
स्टेप 4: उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड उनके स्क्रीन पर होगा, उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने AICTEई से अनुरोध प्राप्त करने के बाद CMAT 2021 परीक्षा में “Innovation और Entrepreneurship” नामक एक अतिरिक्त अनुभाग शामिल किया है। कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) देश में मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link