CISF Constable/ Tradesman Recruitment 2019 Exam Date: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कॉन्सटेबल/ट्रेड्समैन भर्ती 2019 की संशोधित लिखित परीक्षा तारीख एक बार फिर स्थगित कर दी है। सीआईएसएफ ने हाल ही ट्रेड्समैन परीक्षा 2019 में कांस्टेबल की नई लिखित परीक्षा तिथियों के लिए स्थगित सूचना जारी की है। जिन उम्मीदवारों ने CISF में कांस्टेबल या ट्रेड्समैन भर्ती 2019 के लिए आवेदन किया था वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पूरा विवरण पढ़ सकते हैं। जारी नोटिस के मुताबिक, भर्ती परीक्षा 06 सितंबर 2020 को आयोजित होनी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण मौजूदा हालात के मद्देनजर लिखित परीक्षा को स्थिति ठीक होने तक स्थगित कर दिया गया है। हालांकि यह दूसरी बार है जब परीक्षा की तारीख स्थगित की गई, इससे पहले 7 जून 2020 को लिखित परीक्षा होनी थी।
ट्रैड के हिसाब से रिक्ति पदों का विवरण: कुल 914 वैकेंस में, कुक – 350, मोची- 13, नाई- 109, वॉशर-मैन- 133, कारपेंटर- 13, स्वीपर- 270, पेंटर- 05, मेसन- 05, प्लम्बर – 04, माली – 04 और इलेक्ट्रीशियन- 03 रिक्तियां है। वहीं बैक-लॉग वैकेंसी में मोची – 01 और नाई – 02 के पद शामिल हैं।
दरअसल, कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों पर उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी), डॉक्यूमेंटेशन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होता है। इस भर्ती के लिए पहले चरण पीईटी /पीएसटी /DV/ट्रैड टेस्ट के लिए 3 जनवरी 2020 तय की गई थी, और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) / शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), डॉक्यूमेंटेशन और ट्रेड टेस्ट का आयोजन तय तिथि पर किया गया था।
बता दें कि, इन पदों की नियुक्तियां रेलवे के उत्तरी, एनसीआर, पश्चिमी, मध्य, पूर्वी, पूर्वी, दक्षिणी, दक्षिण पूर्वी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में की जाएगी। 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवारों से 23 सितंबर 2019 से 22 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और नया नोटिस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in पर जा सकते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link