CISCE Board Exam 2021 Updates: कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीआईएससीई बोर्ड भी सीबीएसई बोर्ड की तरह 10वीं 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर फैसला लेने पर विचार कर रहा है। इसके लिए काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) बोर्ड ने फिलहाल परिस्थितियों की समीक्षा करने की बात कही है।
बोर्ड जल्द ही परीक्षाएं आयोजित करने या टालने पर फैसला जारी कर सकता है। छात्रों ने CISCE बोर्ड पर परीक्षा करवाने को लेकर पुनर्विचार करने की मांग की थी। सीआईएसई के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून ने बुधवार को कहा, “हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही इस संबंध में फैसला लेंगे।”
बता दें कि CISCE बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षाएं 5 मई से शुरू होने वाली थीं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 8 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं। कोरोना के कारण पिछले साल भी सीआईएससीई बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। इंटरनल एसेसमेंट मूल्यांकन के आधार पर मार्कशीट जारी किये गए थे।
हाल में सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। वहीं 12वीं की के एग्जाम जून तक स्थगित कर दिये हैं। इसके अलावा कई अन्य राज्यों में भी बोर्ड परीक्षाएं या तो रद्द या स्थगित कर दी गई हैं। इसमें यूपी बोर्ड, तेलंगाना बोर्ड , हिमाचल, पंजाब, दिल्ली बोर्ड सहित 13 राज्य शामिल हैं। वहीं गोवा में 24 अप्रैल से परीक्षाएं आयोजित करने की बात कही गई है।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link