Chhattisgarh CG TET Exam 2020 Notification: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Chhattisgarh Professional Examination Board, CPEB) द्वारा छत्तीसगढ़ टीईटी (CG TET Exam) 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन 14 फरवरी 2020, शुक्रवार से शुरू हो चुके हैं, योग्य उम्मीदवार 01 मार्च 2020, रात 12 बजे से पहले सीजी टीईटी 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ टेट एग्जाम 2020, 22 मार्च 2020 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। CGTET परीक्षा दो अलग-अलग शिफ्टों में आयोजित होगी, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:45 बजे तक होगी। परीक्षा राज्य के 28 जिलों में आयोजित की जाएगी।

CGTET Exam 2020 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका, यहां देखें
चरण 1: सबसे पहले, सीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर, ‘Online Application’ के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: अब बताए गए लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: आधिकारिक अधिसूचना को डाउनलोड करें और पढ़ें।
चरण 5: यहां मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
चरण 6: एप्लीकेशन को ध्यान से पढ़कर सेव और डाउनलोड करके प्रिंट आउट कॉपी अपने पास रख लें।

यहां देखें महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू: 14 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 1 मार्च 2020
CGTET एडमिट कार्ड 2020: 13 मार्च 2020 को जारी
CGTET परीक्षा तिथि: 22 मार्च 2020

बता दें कि, आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए CG TET 2020 आवेदन शुल्क पेपर-1 के लिए 350 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये है। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए छत्तीसगढ़ टीईटी 2020 आवेदन शुल्क 200 रुपये और 300 रुपये है।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link