Chaitra Navratri Day 7 Maa Kalratri: नवरात्रि में हर तरफ मैया की जय-जयकार हो रही है। मंदिरों से लेकर घरों में मैया की ज्योत जलाई जा रही है। कोई व्रत, तप, ध्यान करके मैया को प्रसन्न करने का प्रयास कर रहा है तो कोई मैया के अलग-अलग स्वरूपों की उपासना कर रहा है। वैदिक पंचांग अनुसार नवरात्रि के सातवें दिन यानि चार अप्रैल को मैया के कालरात्रि स्वरूप की अराधना की जाती है। माता कालरात्रि की पूजा-पाठ करने से सभी तरह की बुरी शक्तियों का नाश होता है। अगर आप भी मैया की आराधना कर रहे हैं और अपने प्रियजनों के नवरात्रि भी मंगलकारी करना चाहते हैं तो उन्हें शुभ संदेश भेज सकते हैं। दुर्गा पूजा सप्तमी की शुभकामनाएं देने के लिए आप मां कालरात्रि की फोटो, कोट्स और विशेज शेयर कर सकते हैं।

दुर्गा पूजा सप्तमी की शुभकामनाएं (Maa Kalratri Wishes, Quotes, Images, Status, Shayari, Messages)

रक्तबीज का संहार कर आतंक भय से मुक्ति दिलाई
अपने भक्तों की पीड़ा दूर करने
देखो मां कालरात्रि आईं
जय महाकाली…महा सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां कालरात्रि आपके शत्रुओं का नाश करें
सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें
शुभ दुर्गा सप्तमी!

आकस्मिक संकटों से रक्षा करती माता कालरात्रि
भय, दुख, शत्रु से मुक्ति का मार्ग दिखाती माता
देवी कालात्रि की शरण में जो भी आता
हर तकलीफ भूल है जाता
जय महाकाली…महा सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥
दुर्गा पूजा सप्तमी की शुभकामनाएं!

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली
तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
महा सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां कालरात्रि भक्तो के कष्टों को हरती
शत्रुओं का संहार करती
जो तुम्हारे गुण गावे
मनोवांछित फल पावे
दुर्गा पूजा सप्तमी की शुभकामनाएं!

म्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥
वामपादोल्लसल्लोह लताकण्टकभूषणा।
वर्धन मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥
दुर्गा पूजा महा सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

या देवी सर्वभू‍तेषु मां कालरात्रि रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
जय महाकाली…महा सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं!




Source link