CGPSC PCS Exam 2021: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन (CGPSC) ने छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस (मेन्स) एग्जाम 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने CGPSC PCS Prelims Exam 2021 में सफलता प्राप्त की है, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर मेन्स परीक्षा के लिए 6 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयोग द्वारा यह मेन्स परीक्षा 26 मई, 27 मई, 28 मई और 29 मई 2022 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 171 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से CGPSC PCS Main Exam 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

How to apply for CGPSC PCS Main Exam 2021

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: फिर होम पेज पर दिख रहे ‘Notification for State Services (Mains) Exam-2021 || Apply Now (23-03-2022)’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सभी आवश्यक जानकारी भरें और फिर आवेदन शुल्क जमा करें।

स्टेप 5: उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, छत्तीसगढ़ के अनारक्षित और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 400 रुपए देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।




Source link