CG TET Admit Card 2020: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (State Council of Educational Research and Training, SCERT) छत्तीसगढ़ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Chhattisgarh Professional Examination Board, CGPEB), शिक्षक पात्रता परीक्षा (Chhattisgarh TET 2020 exam) के एडमिट कार्ड 13 मार्च 2020 को जारी करने वाला है। एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किए जाएंगे। यह आवेदकों के लिए हॉल पास होगा, जिसमें परीक्षा केंद्र, समय और बाकी जरूरी जानकारी दी जाएगी। CG TET परीक्षा 22 मार्च 2020 को आयोजित होने वाली है। पेपर-1 और 2 में पास होने वाले उम्मीदवार राज्य में कक्षा 1 से 8वीं तक को पढ़ाने के लिए पात्र होंगे। छत्तीसगढ़ टीईटी 2020 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 1 मार्च 2020 है।

Chhattisgarh TET 2020 एग्जाम शेड्यूल: छत्तीसगढ़ टीईटी 2020 की परीक्षा 22 मार्च को आयोजित की जाएगी। एग्जाम में दो-पेपर-1 और पेपर-2 होंगे, जो दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे। पहली शिफ्ट में Paper 1 होगा, जो सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा और दोपहर 12.00 तक चलेगा। पेपर-2, दोपहर 2 बजे से शुरू होगा और 4.30 बजे तक चलेगा यानी दोनों एग्जाम में उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।

एग्जाम पैटर्न: पेपर-1 और 2 150-150 अंकों का होगा। एग्जाम में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र विषय, भाषा-1 (हिंदी), भाषा-2 (अंग्रेजी), गणित या विज्ञान और पर्यावरण अध्ययन या सामाजिक अध्ययन या अन्य कोई विषयों से 30-30 अंकों के 30-30 सवाल पूछे जाएंगे, कुल 150 अंकों के 150 सवाल। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए https://vyapam.cgstate.gov.in/sites/default/files/2020-02/1.%20Guideline%20and%20Instructions%20-TET20%20Hindi.pdf इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं।

एग्जाम टिप्स: CG TET 2020 परीक्षा के लिए एक महीने से भी कम समय शेष होने के कारण, उम्मीदवारों पुराने हल किए गए सेंपल पेपर्स की मदद से तैयारी कर सकते हैं। क्योंकि, शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अकसर बीते सालों में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार को दोहराते हैं।

इन 28 जिलों में से होगा आपका एग्जाम सेंटर-

एग्जाम सेंटर केवल ये चीजें ही ला सकते हैं उम्मीदवार
1. प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड), अगर ऑनलाइन एडमिट कार्ड पर आपकी फोटो साफ नहीं है तो दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।
2. नीला या काला पेन
3.अभ्यर्थी अपने साथ मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, वोटर्र आइ डी, दसवीं की अंकसूची लेकर ही परीक्षा केंद्र में जाएं, जिससे कि उनकी पहचान हो सके। अगर मूल पहचान पत्र नहीं लाए तो परीक्षा में सम्मिलित होने से उन्हें वंचित किया जा सकता है।
इन चीजों पर सख्त मनाही: सामान्य केलकुलेटर, लॉगटेबिल साइंटिफिक केलकुलेटर, पेपर, मोर्बाइल फोन आदि। इसके अलावा एग्जाम शुरू होने के 15 मिनट बाद एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link