CG Health Medical Officer Recruitment 2020, Sarkari Naukri Result 2020: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इन पदों पर मेडिकल डिग्री धारक उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी डीटेल्स चेक कर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित है।
CG Health Medical Officer Recruitment 2020: मेडिकल ऑफिसर के कुल 208 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। बता दें कि अंतिम रूप से चयनित होने पर उम्मीदवारों को लेवल-12 के 56,100/- रुपए के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। जारी पदों का कैटेगरी वाइस विवरण इस प्रकार है।
सामान्य 87
SC 25
ST 67
OBC 29
कुल 208 पद
किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। अन्य निर्धारित शैक्षणिक योग्यता तथा वर्क एक्सपीरिएंस की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड करें। आवेदन करने के लिए आयुसीमा न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन करने के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई एप्लिकेशन फीस नहीं देनी है। आवेदन पूरी तरह निशुल्क है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट cghealth.nic.in पर आवेदन दर्ज करने की अंतिम तिथि 31 मई 2020 निर्धारित है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के लिए क्लिक करें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link