इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी और वॉक इन इंटरव्यू के जरिए ये सिलेक्शन होगा।

Railway Recruitment 2021: अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो आपके पास एक बड़ा मौका है। दरअसल सेंट्रल रेलवे ने टीचरों के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी और वॉक इन इंटरव्यू के जरिए ये सिलेक्शन होगा।

ये वैकेंसी मुंबई में टीजीटी, पीजीटी और प्राइमरी टीचर के लिए हैं। अगर सैलरी की बात करें तो पीजीटी के लिए बेसिक सैलरी 27,500 रुपए प्रति महीने, टीजीटी के लिए 26,250 रुपए प्रति महीने और प्राइमरी टीचर के लिए 21,250 रुपए प्रति माह होगी। इसके अलावा इन टीचर्स को रेलवे के अन्य भत्तों का भी लाभ मिलेगा।

ये हैं अहम तारीखें-

पीजीटी के लिए वॉक-इन इंटरव्यू– 25 नवंबर 2021
टीजीटी के लिए वॉक-इन इंटरव्यू– 26 नवंबर 2021
प्राइमरी टीचर के लिए वॉक-इन इंटरव्यू– 27 नवंबर 2021
इंटरव्यू का पता– सेंट्रल रेलवे सेकंडरी (EM) स्कूल एंड जूनियर कॉलेज (कल्याण का प्रिंसिपल चैंबर)

ie_dailymotion id=x831w8r

अगर आप इन वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो प्रक्रिया ऑफलाइन है और आपको आवेदन फॉर्म भरकर इंटरव्यू की निर्धारित तिथि और समय पर एक पते पर पहुंचना होगा। यहीं पर आवेदन फॉर्म जमा होगा।

पता जानने के लिए और नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।


Source link