CBSE Result 2025 10th and 12th: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार जल्द खत्म किया जाएगा। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 18 मार्च को समाप्त हो गई है जबकि 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त होगी। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा 15 फरवरी को शुरू हुई थी। बता दें कि आधिकारिक परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके परिणाम चेक करना होगा।

42 लाख स्टूडेंट ने इस साल दी है परीक्षा

बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में करीब 42 लाख स्टूडेंट उपस्थित हुए हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की इन वेबसाइट्स पर काफी लोड देखने को मिलेगा। आमतौर पर रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट क्रैश हो जाती है। ऐसे में स्टूडेंट बिल्कुल भी हताश न हो। रिजल्ट देखने के और भी तरीके हैं जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं।

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक, ये रहा डायरेक्ट लिंक, कब होगा जारी?

वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में यहां चेक करें रिजल्ट

वेबसाइट डाउन होने की स्थिति में रिजल्ट देखने के लिए सीबीएसईने अन्य विकल्प भी दिए हैं। इनमें डिजिलॉकर और UMANG जैसे ऑप्शन शामिल हैं। ये प्लेटफॉर्म न सिर्फ स्टूडेंट्स को रिजल्ट प्रदान करेंगे बल्कि मार्कशीट और प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की भी सुविधा देंगे। इसके अलावा स्टूडेंट्स ऑफलाइन तरीके के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं और वह तरीका है SMS के माध्यम से रिजल्ट देखने का।

डिजिलॉकर पर कैसे चेक करें रिजल्ट?

आधिकारिक वेबसाइट के अलावा रिजल्ट डिजीलॉकर पर देखने के लिए आपको सबसे पहले डिजीलॉकर पर अपना अकाउंट बनाना होगा। उन क्रेडेंशियल की सहायता से आपको सबसे पहले लॉग इन करना है। इसके बाद Issued Documents सेक्शन पर जाना है। इसके बाद मार्कशीट और सर्टिफिकेट वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

उमंग ऐप पर कैसे चेक करें रिजल्ट?

इस प्लेटफॉर्म पर रिजल्ट जांचने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में उमंग ऐप को इंस्टॉल करें।

फिर अपने रजिस्टर्ड नंबर की सहायता से रजिस्टर्ड करें और अगर किया हुआ है तो Log in करें।

इसके बाद cbse class 10th/12th result 2025 लिंक पर क्लिक करें।

अब आगे मांगी गई जानकारी (रोल नंबर) को दर्ज करें और सबमिट करें।

सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।




Source link