केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 9वीं और 11वीं में फेल हुए छात्रों को एक और मौका देने का फैसला किया है। सीबीएसई बोर्ड मूल्यांकन प्रक्रिया के आधार तैयार किए गए परिणामों में फेल होने वाले छात्रों को फिर से एग्जाम देने का मौका देगा। यह फैसला देश में फैली कोरोनावायरस COVID-19 महामारी के कारण बने हालात को देखते हुए लिया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर सीबीएसई बोर्ड का नया नोटिफिकेशन शेयर करते हुए यह सूचना दी है। उन्होंने ट्विट कर बताया कि, मौजूदा हालात के मद्देनजर कक्षा 9वीं और 11वीं में फेल होने वाले छात्र दोबारा ऑनलाइन / ऑफलाइन परीक्षा में बैठ सकेंगे, जिसकी तैयारी के लिए भी पूरा समय छात्रों को दिया जाएगा। मंत्री ने सभी सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों से भी कहा कि वे पुन: परीक्षण की तैयारी के लिए छात्रों को पर्याप्त समय प्रदान करें।
बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर स्कूलों को सख्ती से फेल हुए छात्रों के लिए फिर से स्कूल-आधारित टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं। नोटिस में कहा गया कि, “कोविड-19 की वजह से पूरा देश चुनौतीपूर्ण समय का सामना कर रहा है। इस बात की परवाह किए बिना कि क्या परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं और परिणाम जारी किए गए हैं या उनकी परीक्षा पूरी नहीं हुई है, छात्रों के लिए अवसर बढ़ाया जाएगा। इस सुविधा को कई विषयों और प्रयासों के बावजूद बढ़ाया जाना है।’
सीबीएसई बोर्ड ने यह भी कहा कि, ‘स्कूल बंद हैं, बच्चे अपने-अपने घरों में बंद हैं, अभिभावकों को भी इस दौरान आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मानसिक तनाव और बेचैनी महसूस करना स्वभाविक है। इन हालातों में बहुत से छात्र परीक्षाओं में पास नहीं हो पाए हैं। छात्रों और अभिभावकों की ओर से सवाल मिल रहे हैं, इसलिए तनाव को दूर करने और उनकी घबराहट को कम करने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।’
सभी सीबीएससी स्कूलों को निर्देशित किया जा रहा है कि 9वीं एवं 11वीं में जो बच्चे अनुत्तीर्ण हो गए हैं, ऐसे सभी बच्चों को ऑनलाइन/ऑफलाइन/इनोवेटिव तरीके से टेस्ट लेने का एक अवसर प्रदान करें। @cbseindia29#IndiaFightsCoronaVirus pic.twitter.com/hCRRJfmjhJ
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 14, 2020
वहीं एचआरडी मिनिस्टर ने अपने ट्विट में लिखा कि, ‘सभी सीबीएससी स्कूलों को निर्देशित किया जा रहा है कि 9वीं एवं 11वीं में जो बच्चे अनुत्तीर्ण हो गए हैं, ऐसे सभी बच्चों को ऑनलाइन/ऑफलाइन/इनोवेटिव तरीके से टेस्ट लेने का एक अवसर प्रदान करें।’ बता दें कि बोर्ड, उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगे के दौरान स्थगित हुए 10वीं के कुछ पेपर और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित करने वाला है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के लिए क्लिक करें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link